केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रभावित होंगे नरेंद्रनगर के जीआईसी और जीजीआईसी

जीआईसी का भवन जाएगा और जीजीआईसी का नाम
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के चलते जीआईसी नरेंद्रनगर और जीजीआईसी नरेंद्रनगर दोनों प्रभावित होंगे। जीआईसी नरेंद्रनगर का भवन जाएगा और जीजीआईसी का नाम।
जी हां, शासन से मिले निर्देशों के क्रम में शिक्षा विभाग ने जीआईसी, नरेंद्रनगर के भवन को केंद्रीय विद्यालय संगठन को सौंपने की तैयारी पूरी कर दी है। अब जिलाधिकारी के माध्यम से फाइल शासन और केंद्रीय विद्यालय संगठन तक पहुंचेगी।
बहुत संभव है कि नरेंद्रनगर में नए शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू हो जाए। ऐसा होने पर जीआईसी नरेंद्रनगर इतिहास बन जाएगा। जीआईसी नरेंद्रनगर का संचालन जीजीआईसी वाले भवन में होगा। ऐसा हुआ जो जीजीआईसी नरेंद्रनगर का नाम समाप्त हो जाएगा।
कारण कोएड वाले स्कूल जीआईसी के नाम से ही संचालित होते है। तब इंटर कॉलेज, जीआईसी नरेंद्रनगर के नाम से चलेगा। इस पर अभी शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी ललित मोहन चमोला का कहना है इस संबंध में जो भी सूचना अपेक्षित थी वो प्रेषित कर दी गई हैं।