नेताओं से जरूर पूछो सिंगटाली पूल पर क्यों नहीं हुआ काम शुरू
यमकेश्वर। वोट मांगने आ रहे नेताओं से पूछो कि आखिर सिंगटाली मोटर पुल का क्यों काम शुरू नहीं हुआ। क्यों पूरे पांच साल मामले को कभी लोकेशन कभी कुछ और वजह से लटकाया जाता रहा।
सिंगटाली मोटर पुल के लिए प्रयासरत ढांगू विकास समिति ने गांव के जनप्रतिनिधियों और जागरूक लोगों के लिए चिटठी लिखी है। चिटठी में समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल की मौजूदा स्थिति का जिक्र किया है।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाउं को जोड़ने वाले इस मोटर पुल से करीब एक हजार गांव लाभान्वित होंगे। पूरे क्षेत्र के विकास की राह खुलेगी। इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद पिछले पांच साल में मोटर पुल का काम शुरू नहीं हो सका।
ढांगू विकास समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने लोगों से अपील की कि क्षेत्र में वोट मांगने आ रहे नेताओं से सिंगटाली मोटर पुल पर सवाल जरूर किया जाए। उसी प्रत्याशी का समर्थन करें जो सिंगटाली मोटर पुल पर जनता के साथ पूरे मनोयोग से खड़ा हो सका।