प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवप्रयागी महासभा ने किया सुंदरकांडा पाठ का आयोजन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवप्रयागी महासभा ने भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने शिरकत की।
एडवोकेट रमाबल्लभ भटट के नेतृत्व में देवप्रयागी महासभा के बैनर तले रूकमणी माई धर्मशाला में सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड के बाद श्रृद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। साथ ही रघुनाथ जी महापूजा आरती का भी आयोजन किया गया।
आयोजन में बड़ी संख्या में देवप्रयागी समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर एडवोकेट रमाबल्लभ भटट ने कहा कि आज बड़ा दिन है। भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मानुरागियों के लिए ये उत्सव का दिन है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की।
इस मौके पर संजय शास्त्री, हिमांशु बिजल्वाण, जयेंद्र रमोला, प्रशांत भटट, प्रवीण ध्यानी, विमल कोटियाल, एसएल ध्यानी, विनोद ध्यानी, अनूप ध्यानी, सुरेंद्र दत्त बिजल्वाण, दिनेश कोटियाल, स्नेहलता ध्यानी, अनिता तिवारी,रिपूसुदन कोटियाल, विदुर नारायण कोटियाल,विपेंन्द नारायण कोटियाल, गिरीश कोटियाल, दिनेश चंद्र मास्टर जी,अमित रवानी,प्रवीण पंचपुरी, प्रफुल्ल पंच्चभैय्या,शैलेश ध्यानी आदि मौजूद थे।