देवप्रयाग के बाह बाजार झूला पुल को लेकर कांग्रेस का धरना

देवप्रयाग के बाह बाजार झूला पुल को लेकर कांग्रेस का धरना
Spread the love

जर्जर पुल से अनहोनी की आशंका, बड़े आंदोलन की चेतावनी

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। जर्जर हो चुके बाह बाजार झूला पुल के बदला नया पुल बनाने के दावों के बीच सरकार इसकी मरम्मत कराने में भी रूचि नहीं दिखा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना दिया। चेतावनी दी कि जल्द इस पर सकारात्मक निर्णय न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

देवप्रयाग के लोग विकास के लिए तरस गए हैं। नगर के टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ने वाला बाह बाजार झूला पुल इसका प्रमाण है। जर्जर हो चुका झूला पुल दुर्घटना को न्योता दे रहा है। डबल इंजन की सरकार ने नया पुल बनाने या जर्जर पुल की मरम्मत करने के बजाए यहां पर बोर्ड लगा दिया है कि पुल से आवाजाही खतरनाक है।

बहरहाल, इसके विरोध में बुधवार को कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना दिया। इस मौके पर एसडीएम के माध्यम से संबंधित विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर कोई सकारात्मक निर्णय न होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग के प्रति सरकार के उपेक्षात्मक रवैए की कड़ी निंदा की। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, जगदीश चंद्र आर्य, मुकेश प्रयागवाल, राहुल कोटियाल, प्रशांत ध्यानी, अनुसूया देवी, माया पंचभैया, प्रमोद टोडरियाल, त्रिलोक रावत आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *