जीजीआईसी श्रीनगर में मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित
छात्राओं को उत्पाद की गुणवत्ता, प्रमाणन हॉलमार्किंग आदि के बारे में बताया
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्रीनगर में मानक क्लब के बैनर तले मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर छात्राओं को उत्पाद की गुणवत्ता, प्रमाणन हॉलमार्किंग आदि के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में गठित मानक क्लब द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दो सदस्यीय 11 ग्रुप ने शिरकत की। इससे पूर्व खादय सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान ने ने छात्राओं को गुणवत्ता, प्रमाणन हॉलमार्किंग, टेस्टिंग आदि में के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्कूल की प्रिंसिपल सुमनलता पंवार ने कहा कि उत्पाद आधारित जागरूकता जरूरी है। जागरूकता के प्रसारण में छात्राएं अच्छा माध्यम हैं। लक्ष्मी राय ने कहा कि जागरूक उपभोक्ता गुणवत्ता को लेकर सवाल जरूर करें। मानक क्लब की प्रमुख डा. सरिता उनियाल ने इसके उददेश्यों पर प्रकाश डाला।
स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में अरीना एवं मुस्कान ने प्रथम, मानसी एवं गुनगुना ने द्वितीय, पुष्पा एवं खुशी ने तृतीय किरन प्रताप एवं आयुषी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्राओं को क्रमशः 1000, 750, 500 और 250 रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए है।