समाजशास्त्र विभागः समाज के बदलावों पर होगी नजर
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का ऋषिकेश परिसर आकार ले रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। विभिन्न विभागों में नियुक्त प्राध्यापकों में कुछ खास करने का जज्बा साफ दिखता है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com विश्वविद्यालय की बेहतरी को टीम यूनिवर्सिटी के प्रयासों में साथ है। पोर्टल विभिन्न विभागों की तैयारी, चुनौती और लक्ष्य को लेकर प्राध्यापकों से बातचीत का अभियान चला रहा है।
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का समाजशास्त्र विभाग शैक्षणिक बेहतरी के साथ ही समाज के तमाम अवयवों के बदलावों पर शिक्षा के माध्यम से नजर रखने का पूरी तरह से तैयार है।
समाज, मानव संसाधन, रूढ़ियां, बदलाव पर समाज शास्त्रियों की बारीक नजर होती है। इस पर होने वाले शोध सिस्टम को पॉलिसी बनाने में मदद करते हैं। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का समाजशास्त्र विभाग को इस भूमिका का भान है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की व्यवस्थाओं को देखा। अभी स्नातक स्तर के इस विभाग के प्रमुख प्रो. आनंद प्रकाश सिंह और दूसरे प्राध्यापक प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने विस्तार से प्लान साझा किया।
दोनों प्राध्यापक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के पिं्रसिपल पद पर तैनात रहे हैं। परिणाम विभाग की दरो दिवार पर शिक्षण, शोध और प्रशासनिक अनुभव साफ झलक रहा था। दोनों प्राध्यापकों ने बताया कि विभाग को पीजी स्तर पर अपग्रेड करना प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
संसाधनों के अभाव के बीच दोनों प्राध्यापक महिला अध्ययन और लिंग एवं समाज पर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स डिजाइन कर चुके हैं। इसे विश्वविद्यालय की हरी झंडी का इंतजार है।