बढ़ रहे कोरोना केस, स्कूलों में सावधानी की जरूरत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। स्कूलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सावधानी की दरकार है। फिलहाल लोगों के स्तर पर लापरवाही देखी जा रही है।
वैश्विक महामारी कोरोना की चौथी लहर की दस्तक महसूस की जा रही है। हालांकि पर्याप्त वैक्सीनेशन की वजह से इसका असर कम है। बावजूद इसके सावधानी बरतने की जरूरत है। स्कूलों में विशेष सतर्कता जरूरी है।
कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में जिस प्रकार का कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर लोगों ने दिखाया ऐसा ही फॉलो करने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों में स्कूली छात्रों के संक्रमित होने का क्रम जारी है। स्कूलों में अतिरिक्त सावधानी जैसा कुछ नहीं दिख रहा है।
इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों में लापरवाही का भाव दिख रहा है। मॉस्क तक लोग नहीं पहन रहे हैं। इससे संक्रमण के और फैलने की आशंका है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।