10 वी बोर्ड के छात्र बगैर रिजल्ट का इंतजार किए 11वीं में ले एडमिशन
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार किए बगैर 11 वीं में एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
राज्य में 19 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई है। जून में रिजल्ट आने की संभावना है। इस बीच, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 11 वीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। शिक्षा निदेशक ने इसके लिए मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
निर्देश में कहा गया है कि 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को 11 वीं में पांच मई से औपबंधिक प्रवेश देने को कहा गया है। परीक्षा पास होने पर छात्र/छात्राओं का एडमिशन नियमित हो जाएगा। फेल होने पर औपबंधिक प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
इसके पीछे मंशा समय का छात्र हित में सदपयोग करना है। बोर्ड परीक्षा का नतीजे से पहले 11 वीं में एडमिशन का ये प्रयोग पहली बार हो रहा है। छात्र हित में इसे अच्छा माना जा रहा है।