कोरोना अपडेटः 4482 नए केस, एक्टिव केस 20 हजार के पार
देहरादून।उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 4482 नए केस आए। 1865 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 20620 पहुंच गई है।
मंगलवार को राज्य में कोरोना का विस्फोट हो गया। पिछले 24 घंटे में 4482 नए केस और 185 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20620 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से अधिक है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चंपावत में 104, देहरादून में 1687, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644 पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 75, टिहरी में 157, यूएसनगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नए मामले सामने आए।