कोरोना अपडेटः 3295 नए केस, एक्टिव केस 18 हजार के पार
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 3295 नए केस और 2067 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। चार लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 18196 पहुंच गई है।
शनिवार को भी राज्य में कोरोना के नए मामले तीन हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3295 नए केस और 2067 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18196 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से अधिक है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, देहरादून में 987, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546 पौड़ी में 289, पिथौरागढ़ में 60, रूद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, यूएसनगर में 568 और उत्तरकाशी में 43 नए मामले सामने आए।