लौट आई है वैश्विक महामारी कोरोना, बरतें सावधानी
ऋषिकेश। वैश्विक महामारी कोरोना फिर लौट आई है। घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और इसे हराने के लिए कमर कस लें। इस बार कोरोना की दो लहरों का अनुभव हर किसे के पास है। ऐसे में अनुभव का उपयोग करें। कोरोना एप्रोप्रिएट बिहैवियर फॉलो करें। जल्द हारेगा ओमिक्रॉन।
कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पांव पसार रहा है। विश्व के तमाम देश इसके कहर से कराह रहे हैं। अमेरिका में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव होने वालों की संख्या 10 लाख से अधिक पहुंच गई है। भारत में ओमिक्रान करीब-करीब सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है।
बगैर किसी खास आलामात के ये तेजी से पांव पसार रहा है। कहा जा रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से लौट आया है। पिछली दो लहरों आ अनुभव लोगों के पास है। ऐसे में इस तीसरे लहर को अनुभव के बूते मात दी जा सकती है।
सवधानी बरतें, घबराएं नहीं। बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें। कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर को अपनाएं। लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। सोशल फंक्शनों से फिलहाल परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलों करें। बेवजह घर से न निकलें। हारेगा ओमिक्रॉन बस अब ध्यान रखें।