मुनिकीरेती और ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला
मुनिकीरेती/ ऋषिकेश। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते दोनों सरकार का पुतला फूंका।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के आहवान पर कांग्रेस के बैनर तले कैलाश गेट स्थित क्रांति चौक पर बढ़ती महंगाई भरष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियों के कारण बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पुतला फूंका।
इस मौके पर हिमांशु बिजल्वाण, महावीर खरोला, रमेश उनियाल, वीरेंद्र कंडारी, जगमोहन भंडारी, राजेन्द्र राणा, दिनेश भट्ट, विनोद विजल्वाण, भास्कर गैरोला, संतोष पैन्यूली, रोहित चौहान, अजय रमोला, अर्जुन डंगवाल, शिवम् भट्ट, सुजीत कुड़ियाल, दीपक खत्री, लक्ष्मण राजभर, सोहन लाल, राजकुमार, प्रमोद कुमार, पदमा सेमवाल, प्रमिला बिजल्वाण, सुषमा नोटियाल, दुर्गा राणा, सुजाता खत्री, राजन विष्ट, संदीप भंडारी, अक्षत भट्ट, सौरभ पोखरियाल, मुकेश भंडारी, प्रखर शर्मा, लेखराज भंडारी, विक्की प्रजापति, राजेश शर्मा आदि शामिल थे।
ऋषिकेश में कांग्रेसियों बढती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरोध मे ने बाजू में काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश भाजपा का फूंका पुतला’।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है। लगता है सरकार के दोनो इंजन विपरीत दिशा में चल रहे और विकास एक जगह ही रुका पड़ा है।
कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की भाजपा युवाओं को रोज़गार में नाकाम रही , 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोज़गार का सपना दिखाने वाली भाजपा ने युवाओं से रोज़गार छीनने का कार्य किया युवाओं ने ये ठान लिया है की चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार लानी है
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के विरुद नारेबाज़ी की एवं भाजपा का पुतला दहन किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा शैलेंद्र बिस्ट विजयपाल रावत महिला कांग्रेसी अध्यक्ष सरोज देवरानी विमला रावत मधु जोशी रामकुमार भतलिए बलबीर रोतेला चंदन पंवार त्रिलोकि नाथ तिवारी नंदकिशोर जाटव रोशनी देवी उमा ओबेरोई सतीश शर्मा सिंह राज (ऋषि)पोसवाल राहुल रावत इमरान सैफि विनोद कुलियाल मालती तिवारी स्वामी मुकेश वत्स जुगल किशोर जैनतमा भट्ट सुरती भंडारी सावित्री देवी बूरहॉन अली मीना रस्तोगी ओमप्रकाश मदन लाल राजेंद्र कोठरी आदि मौजूद थे।