मुख्यमंत्री नवाचार योजनाः गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में प्रशिक्षण कार्यशाला

मुख्यमंत्री नवाचार योजनाः गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में प्रशिक्षण कार्यशाला
Spread the love

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत डेटाबेस सेंटर फॉर हिमालयन फिशेज विषय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की गई।

जंतु विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला को शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो. रेनू नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ ट्रेनिंग कार्यशाला शुरू हुई। इस मौके पर यंग प्रोफेशनल वैज्ञानिक डॉ उपेंद्र कपरवाण द्वारा उत्तराखंड में मत्स्य प्रजातियों की विविधता के साथ-साथ मत्स्य पालन की विधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

डॉ उपेंद्र द्वारा हिमालयी नदियों में पाई जाने वाली महाशीर मछली की उपयोगिता एवं संकटग्रस्त स्थिति पर प्रकाश डाला गया। श्रवण कुमार द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा मत्स्य पालन हेतु दी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।

डॉ पदमा वशिष्ठ द्वारा छात्र छात्राओं को मछली पालन रोज़गार के लिए उत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ आशा डोभाल, डॉ डीपीएस भंडारी, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ डी एस तोपवाल, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ पुष्पा पॅवार, हरीश मोहन, सरिता भट्ट आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ साक्षी शुक्ला द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *