श्री बदरीनाथ धाम के पुरोहितों ने पीएमओ के अधिकारियों के सम्मुख रखी मांग

श्री बदरीनाथ धाम के पुरोहितों ने पीएमओ के अधिकारियों के सम्मुख रखी मांग
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान से विभिन्न तरह से प्रभावित हो रहे तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के सम्मुख अपनी बात रखी।

बुधवार को पीएमओ पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे श्री बदरीनाथ धाम में थे। दोनों अधिकारी यहां मास्टर प्लान की प्रगति और कार्यों की गुणवत्ता को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मास्टर प्लान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों से मुलाकात की।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें ली जा रही जमीनों का मुआवजा, तीर्थ पुरोहितों को जमीन और मकान तप्तकुंड के आस-पास दी जाए। निर्माण में लगी एजेंसी की लापरवाही से जिन घरों/भवनों को खतरा पैदा हो गया है उनके तत्काल मुआवजा दिया जाए।

पंडा समाज के भवनों में रहने वाले पंडावृत्ति पर आश्रित परिवार के रहने की व्यवस्था की जाए। पंडा/पुरोहितों के धार्मिक अनुष्ठानों तथा कर्मकांड के लिए तप्तकुंड के समीप नारायणपुरी में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए।

प्रहलाद धार और कुर्म धारा को तत्काल खोलने, मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के स्थानों खुली दुकानों को हटाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। संघर्ष समिति ने 10 दिनों के भीतर मांगों पर गौर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *