नया शिक्षा सत्र शुरू, बगैर किताबों के शिक्षक संभालेंगे मोर्चा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य में नया शिक्षा सत्र आज से शुरू हो गया है। शिक्षकों ने समय से स्कूलों में विभिन्न कार्यों के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
राज्य के आम और खास दोनों तरह के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया। सिस्टम चालने वालों के बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ते वहां मय किताब नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ है। जबकि सरकारी स्कूलों मंे शिक्षा सत्र की शुरूआत बगैर किताब के हुई है।
बहरहाल, सरकार से लेकर समाज तक के निशाने पर रहने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने समय से विभिन्न कार्यों के लिए हर साल की तरह से मोर्चा संभाल लिया है। जब तक सरकार किताबें उपलब्ध कराती है तब तक शिक्षक बगैर किताबों के मोर्चा भी संभालेंगे।
हर वर्ष लगभग किताबों के मिलने में लेटलतीफी हो रही है। इसको लेकर दबी जुबान सवाल भी उठते रहे हैं। हां, इसके लिए कभी कोई जिम्मेदार नहीं होता। बहरहाल, आज से शिक्षक सरकार की मंशा के मुताबिक प्रवेशोत्सव भी मनाएंगे।
घर-घर जाएंगे और शिक्षा का दीप जलाने का अनुरोध भी करेंगे। सरकारी स्कूलों का एडवरटाइजमेंट भी करेंगे। ताकि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकें। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन कई शिक्षक अपने स्कूल के बजाए प्रशिक्षण में हैं।
कुछ ब्लॉकों में बीते शिक्षा सत्र के अंतिम दिन और नए शिक्षा सत्र के पहले दिन मिशन कोशिश का प्रशिक्षण रखा गया है। यानि शिक्षा सत्र की विदाई प्रशिक्षण से और नए की शुरूआत भी प्रशिक्षण से हो रही है।