874 एलटी शिक्षकों के हुए तबादले
पौड़ी। गढ़वाल मंडल के एलटी शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को 25 जुलाई तक संबंधित स्कूल में ज्वाइन करना होगा।
अनिवार्य स्थानांतरण एक्ट 2017 के तहत गढ़वाल मंडल में 874 एलटी शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में 874 शिक्षक/शिक्षिकाओं के स्थानांतरण किए गए। इसमें सामान्य शाखा में सुगम से दुर्गम में 70, दुर्गम से सुगम में 44, महिला शाखा में सुगम से दुर्गम 19 और दुर्गम से सुगम पांच स्थानांतरण किए गए।
इसके अलावा पारस्परिक श्रेणी में 118 शिक्षक/शिक्षिकाओं के स्थानांतरण किए गए। न्यून छात्र संख्या/ सरप्तस श्रेणी में 182, शून्य छात्र संख्या में 20-20, अनुरोध के आधार पर 207 स्थानांतरण हुए हैं। मंडल में 186 शिक्षक/शिक्षिकाएं दुर्गम के स्कूलों में ही सेवा देना चाहते हैं।
मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की। बताया कि एक्ट के एक-एक प्राविधान के मुताबिक तबादले किए गए हैं। 25 जुलाई तक शिक्षकों को मौजूदा स्कूल से कार्यमुक्त और नए स्कूल में ज्वाइन करना है।