जाखणीधार के उप शिक्षाधिकारी हटाए गए
नई टिहरी। शिक्षा विभाग ने जाखणीधार के उप शिक्षाधिकारी धनवीर सिंह को हटा दिया है। उन पर सहकर्मियों और शिक्षिका के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप रहे है। उन्हें एडी माध्यमिक कुमाऊं से सम्बद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डिप्टी ईओ धनवीर सिंह पर विभागीय कार्यों में उदासीनता, सहकर्मियों एवं शिक्षिका के साथ अपशब्दों का प्रयोग के आरोप रहे हैं। इसको लेकर कर्मियों के अलावा जनप्रतिनिधि और जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी।
जिलाधिकारी के इस संबंध में शिक्षा विभाग को लिखे गए पत्र पर एक्शन लेते हुए धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से डिप्टी ईओ, जाखणीधार के पद से हटा दिया गया है। डीजी स्कूली शिक्षा बंशीधर तिवाड़ी के हस्ताक्षर से जारी निर्देश में कहा कि गया है कि धनवीर सिंह अग्रिम आदेशों तक एडी माध्यमिक कुमाऊं से सम्बद्ध रहेंगे।