गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में रोजगार की संभावना पर गोष्ठी

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में रोजगार की संभावना विषय पर आयोजित गोष्ठी में विभिन्न क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा और इसके लिए जरूरी शैक्षणिक आर्हता और अनुभव पर चर्चा की गई।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश कुमार उभान की अध्यक्षता में वाणिज्य संकाय के रोजगार की संभावना पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए अपना उद्देश्य निर्धारित करने को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को यह बताया कि वाणिज्य विषय में वर्तमान समय में रोजगार की क्या संभावना है।
डॉ हिमांशु जोशी ने छात्र छात्राओं को वाणिज्य विषय के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को अपना उद्यम भी स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ नताशा ने नेट, पीएचडी एवं बीएड आदि के बारे में विस्तार से समझाया। डॉ सोनिया गंभीर ने छात्र-छात्राओं से कंपनी सेक्रेट्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कॉस्ट अकाउंटेंट आदि विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं से चर्चा की।
डॉ संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को लेखाकार एवं कर सहायक के परीक्षाओं की तैयारी के विषय में जानकारी दी। प्रबंधन विभाग की डॉ ज्योति शैली ने बीबीए एवं एमबीए विषयों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भविष्य में रोजगार से संबंधित प्रश्न महाविद्यालय के अध्यापकों से पूछे। सभी अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ राजपाल सिंह रावत ने किया।