गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में इतिहास परिषद की शैक्षणिक प्रतियोगिता
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में इतिहास विभाग की परिषद की शैक्षणिक प्रतियोगिता में विषय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। वेस्ट मटीरियल क्रॉफ्ट प्रतियोगिता में गुलफसा ने और मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एसपी सिंह ने किया। वेस्ट मटीरियल क्रॉफ्ट में गुलफसा ने और मनीषा ने प्रथम, प्रीति और साहिबा ने द्वितीय और मो. शाजिद और मिस्किना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता में अब्दुस्समद ने प्रथम, मिस्कीना ने द्वितीय और फरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डा. शेफाली शुक्ला, डा. मुकेश गुप्ता, डा. मंजू अग्रवाल, डा. गिरिराज सिंह, डा प्रवेश त्रिपाठी शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज के प्रिंसिपल डा.एसपी सिंह द्वारा दोनां प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पुरस्कारद वितरण किया। इस प्रतियोगिता में महिपाल सिंह , श्रीमती पूनम, अब्दुल रहमान भी उपस्थित रहे। अंत में छात्र छात्राओं को जलपान का वितरण किया गया।