मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे
देहरादून। मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रचारित युवा चेहरा पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से अधिक मतों से हराया। धामी की हार भाजपा के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं है।
धाकड़ बल्लेबाज, फायर, युवा चेहरा और सीएम पद के एक मात्र दावेदार पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा सकें। उन्हें खटीमा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। धामी खटीमा से लगातार दो बार से विधायक थे।
धामी की हार भाजपा के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं है। पार्टी ने उन्हें युवा चेहरे के तौर पर खूब प्रचारित/प्रसारित किया। बहरहाल, मुख्यमंत्री के चुनाव हारने और पार्टी के प्रचंड बहुमत पाने के बाद अब भाजपा को मुख्यमंत्री के लिए नया चेहरा तलाषना होगा।