विश्व एडस दिवसः गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में जागरूकता कार्यक्रम
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ पर विश्व एडस दिवस पर स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
विश्व एडस दिवस पर एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विक्रम सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कि एड्स जैसी भयानक बीमारी का मात्र एक तरीका जागरूक होना है। साथ ही इसके लिए आम लोगों को भी जागरूक करना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू भंडारी ने कहा कि यह रोग एचआईवी वायरस के कारण फैलता है ,इसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, इंफेक्टेड ब्लड ,इंफेक्टेड इंजेक्शन, इंफेक्टेड ब्लेड आदि कारण हो सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शैला जोशी, डॉ रजनी लस्याल, डॉ बृजेश चौहान,डॉ. कृष्णा डबराल,डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ. खुशपाल,डॉ0 विनीत कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी स्वर्ण सिंह गुलेरिया,संगीता थपलियाल,आदि उपस्थित थे।