उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित

उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित
Spread the love

भानियावाला में महिला संवाद जागरूकता एवं महिला सम्मा समारोह

तीर्थ चेतना न्यूज

डोईवाला। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। ताकि उनके हितार्थ सरकार के स्तर पर संचालित योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सकें।

ये कहना है उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल का। श्रीमती कंडवाल सोमवार को द सोफ्ट्रोनिक सोसल वेलफियर सोसायटी द्वारा महिला संवाद जागरूकता एवम महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि महिलाआें को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका सभी को लाभ लेना चाहिए।

समाज मे छुपी हुई किसी भी प्रकार कोई बुराई हो उसको बिना किसी दबाब के सबके सामने लाने की आवश्यकता है तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है विशिष्ट अतिथि प्रोप्रेसर डा, अंजलि वर्मा एवम असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 ममता कुँवर ने भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आवश्यकता पर जोर दिया ।

इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा अंजलि वर्मा एवम डा ममता कुँवर को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महिला समूह से जुड़ी महिलाओ को महिला सशक्तिकरण एवम समाजिक कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हरविंद्र सिंह ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने किया ।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, कोमल देवी,रीता नेगी, फरीदा खातून, सचिव गुरजीत कौर, देवेश्वरी देवी ,रजनी रतुडी, सायरा बानो, पूनम तोमर राममूर्ति ताई, कृष्णा तड़ियाल, निर्मला देवी, सुधारानी, पिंकी देवी,मीनू देवी,बबली देवी,शिल्पी राजपूत, पम्मीराज, सुन्दर लोधी, कैप्टन आनंद सिंह राणा,राजेश कुंवर आदि मौजूद रहे ।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *