ढालवाला संकुल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

अवधेश और प्राची ने जीती फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक के ढालवाला (बनाली) संकुल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल स्टेडियम में शुरू हो गई। पहले दिन हुई प्राथमिक वर्ग की फर्राटा दौड़ में अवधेश और प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार में मुनिकीरेती स्थित खेल स्टेडियम में शुरू हुई ढालवाला संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता में 13 प्राथमिक और आठ जूनियर हाई स्कूलों के छात्र/छात्राएं शिरकत कर रही हैं। पहले दिन हुई प्राथमिक वर्ग की 100 की दौड़ में जीपीएस राजीवग्राम के अवधेश ने प्रथम, मुनिकीरेती के प्रियांशु ने द्वितीय और ढालवाला के सुरजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में अमन पब्लिक स्कूल की प्राची ने प्रथम, जीपीएस ढालवाला की मेघा ने द्वितीय और अमन पब्ल्कि स्कूल की दिया ने तृतीय स्था प्राप्त किया। 50 मीटर बालिका में जीपीएस ढालवाला की सिमरन ने प्रथम और मनीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की कबडडी में जीपीएस ढालवाला ने प्रथम, राजीवग्राम द्वितीय और खारास्रोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जीपीएस मुनिकीरेती ने प्रथम, शीशमझाड़ी ने द्वितीय और खारास्रोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में जीपीएस राजीवग्राम के अवधेश ने प्रथम और सौरभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर के बालक वर्ग में प्रेमानंद जूनियर हाई स्कूल ने प्रथम और गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल मुनिकीरेती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, मुनिकीरेती ने प्रथम और विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर की खो-खो प्रतियोगिता में स्वामी प्रेमानंद जूनियर हाई स्कूल प्रथम और विद्या निकेतन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में विद्या निकेतन प्रथम और प्रेमानंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रभारी समान्वयक मनमोहन रांगड़, विनोद बिजल्वाण, दिनेश सेमवाल, विरेंद्र कुड़ियाल, अनुपमा बडोला, दीपक लिंगवाल, सावित्री तिवाड़ी, कमला वर्मा, उपेंद्र उनियाल, सतपाल थलवाल, ममता कोठियाल, विजय डंगवाल, एकता ममगाईं, प्रवीण अरोड़ा, उषा गैरोला, रामकृष्ण पोखरियाल, शर्मिला, रजनी ममगाईं आदि मौजूद थे।