गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती गुंजन जैन, मतदान एम्बेसडर द्वारा छात्र छात्राओं केसहयोग से मतदान की प्रक्रिया, कोविड नियमों तथा वेब कास्टिंग के विषय में अवगत कराया गया।
कार्यशाला में धीरज, बी0 ए0 प्रथम वर्ष प्रथम मतदानअधिकारी, सुशांत, बी0 ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय मतदान अधिकारी, सुशांत, प्रथम वर्ष पीठासीन अधिकारी, की भूमिका में रहे तथा उनके माध्यम से मतदान हेतु अर्ह हो चुके छात्र छात्राओं को मतदान प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया।
कालेज के प्रिंसिपल डॉ0 छाया चतुर्वेदी द्वाराछात्र छत्राओं को उनके मत के उचिततथा अनिवार्य प्रयोग हेतु जागरूक होने तथा लोकतंत्रके इस अभियान के साक्षी बनने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ0 तनु आर0 बाली, डॉ0 रेखा, राजेन्द्र सिंह, सुभाष, निखिल तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।