दुगड्डा के शिक्षक बिपिन चौहान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार
पौड़ी। विकासखंड दुगड्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला में कार्यरत व कोटद्वार निवासी वरिष्ठ शिक्षक नेता विपिन चौहान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से नावाजा जाएगा।
स्वयंसेवी संस्था अखिल भारतीय बुद्धिजीवी सम्मेलन ने इसका ऐलान किया है। 20 नवंबर को संगठन के 44 वें वार्षिकोत्सव के मौके पर देहरादून में शिक्षक विपिन चौहान को उक्त पुरस्कार दिया जाएगा। को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे।
संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश निधि शर्मा ने उक्त जानकारी दी। बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में मानवता, शान्ति एवम भाईचारा कायम करने की दिशा में उत्कृष्ट मानक एवम् आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योगदान करने वाले भारतीय नागरिकों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है।
इस कड़ी में इस वर्ष महाराष्ट्र हरियाणा पंजाब राजस्थान जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड रत्न पुरस्कार श्री राम ऑडिटोरियम लॉ एवं नर्सिंग कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट, सहस्त्रधारा रोड देहरादून उत्तराखंड में दिए जाएंगे।
विपिन चौहान को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा होने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी,जिला मंत्री मुकेश काला ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत,जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल,वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रांगण, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा,प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत,प्रान्तीय संयुक्त मंत्री हेमन्त गैरोला,प्रान्तीय संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह नेगी,प्रान्तीय सदस्य, विक्रम सिंह रावत क्षेत्रीय शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने बधाई दी और कहा कि बिपिन चौहान को पुरस्कृत किया जाना शिक्षक समाज के लिए गौरव की बात है।