विक्रम सिंह रावत ने 10 वीं बार पास की नेट परीक्षा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। मुनिकीरेती निवासी विक्रम सिंह रावत ने एक बार फिर से योग विषय में प्रतिष्ठित नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अभी तक 10 बार नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस बार उन्हें 300 में से 218 अंक प्राप्त हुए।
उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य योग्यता प्रतिष्ठित नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना युवाओं का सपना होता है। इसके लिए युवा वर्ष भर कड़ी मेहनत करते हैं और इसे पास करने पर स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं।
युवा विक्रम सिंह रावत के मन में भी 2017 में ऐसा ही कुछ था। उन्होंने पहली बार में योग विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वो साल भर में दो बार नेट परीक्षा देते हैं और हर बार इसे उत्तीर्ण करते हैं।
इस तरह से विक्रम सिंह रावत ने 10 वीं बार नेट परीक्षा पास की। इस बार उन्हें 72 प्रतिशत से से अधिक अंक मिले हैं । यानि 300 में से 218 अंक प्राप्त हुए। इस तरह से कहा जा सकता है कि विक्रम सिंह रावत नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के अभ्यस्त हो चुके हैं।
विक्रम उन युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करते हैं नेट परीक्षा पास करना जिनका सपना होता है। योग के लिए समर्पित विक्रम सिंह रावत एमए योग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।