विद्या सेतु पाठयक्रम से होगी प्रभावित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति

विद्या सेतु पाठयक्रम से होगी प्रभावित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति
Spread the love

संकुल बनचूरी में दो दिवसीय विद्या सेतु कार्यशाला संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। कोरोना काल में नन्हें छात्रों की प्रभावित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति हेतु शिक्षा विभाग ने विद्या सेतु पाठयक्रम तैयार किया है। इन दिनों राज्य भर में इस पाठयक्रम का शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी क्रम में यमकेश्वर ब्लॉक के संकुल संसाधन केंद्र बनचुरी में आयोजित दो दिवसीय विद्या सेतु पाठयक्रम कार्यशाला संपन्न हो गई। दो दिवसीय कार्यशाला में विद्या सेतु पाठयक्रम के विभिन्न अवयवों जैसे विद्यालय में पठन,पाठन, कक्षाओं का निर्धारण, प्रश्नपत्र निर्माण, प्रश्नपत्रों के प्रकार,अवलोकन, आंकलन/ मूल्यांकन, पर विशेष फोकस किया गया। ताकि छात्र/ छात्राओं को हुए अधिगम स्तर में हुई क्षति की पूर्ति की जा सकें।

संकुल संसाधन केंद्र बनचूरी, विकास क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में भी दो दिवसीय विद्या सेतु पाठ्यक्रम कार्यशाला का आयोजन संकुल समन्वयक दिव्य आलोक डबराल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। दिवाकर गौड़ संदर्भदाता की भूमिका में रहे। इस मौके पर सुधीर डोबरियाल ने भी विचार रखे।

इस मौके पर मुन्नी रावत, सुमनबाला, अनीता खंडूरी, साधना रावत, रेखा कोठरी, संगीत रावत,पवन कुमार, आशा बडोला, सतीश चंद्र बडोला, जैनव परवीन, प्रदीप राणा, से रश्मि रावत, संदीप सिंह, हेमलता शर्मा, प्रवीन कुमार, नरेश चंद्र, लक्ष्मी, दिगपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *