हर घर तिरंगा के नारों से गुंजायमान हुआ पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का पुरीखेत परिसर

हर घर तिरंगा के नारों से गुंजायमान हुआ पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का पुरीखेत परिसर
Spread the love

उत्तरकाशी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का पुरीखेत परिसर आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के नारों से गुंजायमान हो उठा।

मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी का पुरखेत परिसर तिरंगे से अच्छादित दिखा। यहां कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने तिरंगा फहराकर तिरंगा रैली का शुभारंभ किया। इसमें प्राध्यापकों छात्रां, कर्मचारियों ने शिरकत की। रैली बाजार से होते हुए रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो सविता गैरोला के सम्बोधन के साथ हुई जिसमें उन्होंने राष्ट्र ध्वज के महत्व के बारे में बताया। साथ ही बताया कि राष्ट्रध्वज हम सभी में राष्ट्र प्रेम की भावना को और भी प्रगाढ़ कर देता है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के लिए बलिदान होने वाले शहीदों को याद करना है साथ ही उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर तिरंगा फहराने को प्रेरित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ विश्वनाथ राणा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। इसको प्रत्येक घर में फहरा कर हमे राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रदर्शित करना है।

इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों , कर्मचारिओं और छात्रों ने बाजार , आवासीय इलाकों के आगे से “हर घर तिरंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय” आदि नारों के उद्घोष के साथ पूरे उत्साह से रैली निकाल कर माहौल को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर वरिष्ट प्राध्यापिका प्रो वसंतिका कश्यप, डॉ सुरेश चंद्र, डॉ डी डी पैनुली , डॉ नंदी गरिया, डॉ रुचि, डॉ बौद्ध , डॉ मनोज , डॉ खंडुरी, डॉ जय लक्ष्मी, डॉ बचन लाल, डॉ तिवारी, डॉ ऋचा, डॉ अनामिका, डॉ अंजना, डॉ विनीता, डॉ विपिन, डॉ संजीव, डॉ दिनेश सिंह, डॉ भण्डारी, डॉ विनोद, डॉ कैलाश, डॉ गणेश, डॉ मधु बहुगुणा ,डॉ नीतू राज, डॉ देवयानी, डॉ गंगोत्री, डा. आकश मिश्र, एस एन सेमवाल, देवेन्द्र चौहान, सत्येन्द्र, गजेन्द्र, राकेश बडोनी, मायाराम, रणबीर नेगी, आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *