गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया स्पर्श गंगा दिवस
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में स्पर्श गंगा दिवस के मौके गंगा के तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवियों ने लोगों को जल राशियों की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
स्पर्श गंगा दिवस के मौके पर कॉलेज की एन एस एस इकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर में स्पर्श गंगा अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत एन एस एस के स्वयं सेवियों ने गंगा घाट पर जा कर जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में छात्रों ने ‘यातायात के नियम’ तथा ‘गंगा का महत्व’ विषयों पर अपने विचार रखे। सबसे अछे विचार रखने वाले छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। ‘गंगा का महत्व’ पर छात्रा प्रगति जोशी तथा ‘यातायात के नियम’ पर छात्र सौरभ को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल ने अपने संदेश में छात्रों को यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा साथ ही कहा कि गंगा हमारी धरोहर है। इसे स्वछ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों को गंगा का आध्यात्मिक महत्व बताया तथा यातायात के नियमों के बारे विस्तार से चर्चा की।
एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा बधानी ने गंगा के जल के खराब न होने के पीछे वैज्ञानिक कारणों को बताया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ एम पी एस परमार ने भी छात्रों को गंगा का कृषि ऐवम पर्यटन के क्षेत्र में महत्व को समझायाद्य इतिहास विभाग के विभाग के प्रभारी ने छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी।