एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने दून बुक फेस्ट में शिरकत
देहरादून। साहित्य एवं कला को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से आयोजित दून बुक फेस्ट में एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने भी शिरकत की। फेस्ट में साहित्य एवं कला से संबंधित तमाम जानकारियों से छात्राएं रूबरू हुई।
शनिवार को एमकेपी पीजी कॉलेज की अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डा. पुनीत सैनी के नेतृत्व में एमएम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने साहित्य कला को प्रोत्साहित कर रहे दून बुक फेस्ट कार्यक्रम में शिरकत की। यहां छात्राएं साहित्य एवं कला से जुड़ी तमाम जानकारियों से रूबरू हुई।
यहां नुक्कड़ नाटक, ओपन माइक और बुक रीडिंग जैसे रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के माध्यम से साहित्य कला को एक नए और अनोखे तरीके से अलग स्थान देने का प्रयास किया। ताकि युवा पीढ़ी कला, साहित्य और संस्कृति को सरल और रोचक तरीके से न केवल समझें बल्कि इसे आत्मसात भी कर सकें।