उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम संपन्न हो गए। 24 दिन तक चले कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को जंगे आजादी की विभिन्न घटनाओं से लेकर जंगे आजादी के नायकों के बारे में नाना प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी गई।
कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को हुआ था। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने इसका शुभारंभ किया था। 24 दिन तक चले इस कार्यक्रम में डॉ. विश्वनाथ राणा, डॉ रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ आकाश मिश्रा, डॉ शिवम, डॉ शिक्षा , डॉ अंजना, डॉ अनामिका, आदि प्राध्यापकों ने डांडी मार्च तथा गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं दर्शन पर अपने विचार प्रकट किए।
इस दौरान कॉलेज में पोस्टर, निबंध, भाषण, काव्यपाठ ,गायन आदि विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया. इस दौरान महाविद्यालय में छात्रों को गाँधी के व्यक्तित्व से परिचित करवाने के लिए गाँधी फिल्म का कॉलेज में प्रदर्शन हुआ, तथा डांडी मार्च पर एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी महाविद्यालय के सभागार में किया गया।
समारोह के समापन भाषण में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी डी पैन्यूली द्वारा कार्यक्रम की उपलब्धियों पर मंथन किया गया एवं समारोह के सफल समापन के लिए प्राचार्य एवं समन्वयक को बधाई एवं धन्यवाद दिया।