उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात, 11 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा
देहरादून। आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 फीसदी डीए बढ़ाया जाएगा।पहले मिलने वाले 17 फीसदी डीए को बढ़ाकर अब 28 फीसदी किया गया है।तीसरे दिन का प्रश्नकाल खत्म होने से चंद सेकेंड पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में पहुंचे और जैसे ही सदन में प्रश्नकाल खत्म हुआ।उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा की. राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है, यानि महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. ये फैसला 1 सितंबर 2021 से लागू होगा यानि सितंबर महीने की सैलरी में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।मुख्यमंत्री धामी ने सदन में कहा कि राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य 1.60 लाख कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
एरियर भी देगी सरकार: महंगाई भत्ते के साथ राज्य सरकार कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी करेगी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद सदन और आसपास मौजूद सभी कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे. बता दें, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जुलाई माह से डीए के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों को एरियर भी मिल पाएगा।
सत्र में छाए हुए हैं सीएम धामी: इससे पहले, सत्र के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री ने ऐसी ही एक घोषणा से सबको चौंका दिया था. दरअसल, प्रदेश की निर्धन कन्याओं को लेकर चलाई जा रही गौरा देवी कन्याधन योजना पर गंभीरता को दिखाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सदन में पहुंचकर कहा कि वो इस योजना से वंचित सभी बालिकाओं को इसका लाभ देंगे. इसके लिए आवश्यक 49.42 करोड़ का बजट तत्काल स्वीकृत करेंगे. मुख्यमंत्री की इस दरियादिली और ऐतिहासिक कार्य को विपक्ष से भी खूब सराहना मिली है।
उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन प्रदेश के कर्मचारियों के लिहाज से बेहद खुशखबरी भरा रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में आकर राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए बड़ी घोषणा की है।