गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी में मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा की तैयारियां पूरी
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर शीतकालीन परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस संबंध में शनिवार को कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डा. सुषमा चमोली ने कॉलेज में मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की संयोजक डा. रिचा गहलोत ने परीक्षा से संबंधित नियमो का कड़ाई से पालन करने हेतु अवगत कराया।
बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शीतकालीन सत्र की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल 2023 तक 2023 तक चलेंगी । उक्त बैठक में महाविद्यालय महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।