रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जीवन जीने की कला एवं कौशल पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। बेहतर और तनावमुक्त जीवन आज की दौर की सबसे बड़ी जरूरत है। तनावमुक्त जीवन जीना कला और कौशल है।
ये कहना है विशेषज्ञों का। मौका था रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ’जीवन जीने की कला एवं कौशल’ पर आयोजित कार्यशाला का। इसका शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस तनाव भरे जीवन में किस तरह से जीवन को कुशल ढंग से वह बेहतर तरीके से जिया जाए।
’उत्तराखंड के हिमालयी गाँवों के सामाजिक परिवेश में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने वाले फेसबुक ब्रांड एंबेसडर एवं लाइफ कोच मणि महेश अरोरा’ द्वारा समस्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को कार्यशाला के माध्यम से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, उप-प्रधानाचार्य अमित मंगाई एवं लाइफ कोच मणि महेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बेहतर जीवन को लेकर उठे तमाम सवालों को मणि महेश ने समाधान के साथ जवाब प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि विद्यालय ना केवल छात्र-छात्राओं बल्कि शिक्षकों के विकास हेतु भी निरंतर तत्पर है और इस तरह की कार्यशाला निश्चित तौर पर शिक्षकों के जीवन में एक बदलाव लाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।