उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का कार्यक्रम घोषित, जानिए तिथियों के बारे में
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ स्कूली शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
तीन फरवरी को बोर्ड सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद शुक्रवार को बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके मुताबिक राज्य में की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 28 मार्चा से शुरू होंगी और 18 अप्रैल तक चलेंगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी मध्य के बाद होंगी। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में गृह परीक्षाएं भी होंगी। कुछ जिलों में इसका कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।