गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर, नरेंद्रनगर, नानकमत्ता और नैखरी में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर,  नरेंद्रनगर, नानकमत्ता और नैखरी में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
Spread the love

देहरादून/नानकमत्ता/ देवप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता, रायपुर, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज , नरेंद्रनग, नानकमत्ता और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

गवर्नमेंट पीजी कालेज, मालदेवता, रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर इइकाई के बैनर तले जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा एक रैली तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दक्षा जोशी ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना हमारा पहला कर्तव्य है।

इस अवसर पर महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता, नशा मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त महाविद्यालय बनाने में छात्र-छात्राओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल द्वारा उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सेमिनार एवं अकादमी क्रियाकलाप समिति और सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 रोजश कुमार उभान ने कहा कि देश के 27वें राज्य के रूप में गठित उत्तराखण्ड आज 23 सवें वर्ष में प्रवेशित है। उत्तराखण्ड अपने युवा काल में है जहां नवसजृन, नवचिंतन और दृढ़ संकल्पबद्धता राज्य के विकासशील दृष्टिकोण को आगे बढाने और कल्याणकारी राज्य बनाने में सक्षम है। उन्होंने यह भी जोडा कि एकजुट होकर ही राज्य की तरक्की को सुनिश्चित करना, सभी का उत्तरदायित्व है।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य के निर्माण में शहीद आंदोलनकारियों को प्रतीकात्मक रूप से मिट्टी के दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य पर समीक्षात्मक चर्चा की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण और छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार व्यक्त किए ।

डा. विक्रम सिंह वर्तमान में पलायन के दंश और पहाड़ों की पीड़ा को अभिव्यक्त करते हुए अपने समृद्धि प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से राज्य की उन्नति का एक खाका खींचा और आगे की दिशा का रोड मैप प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर सोनिया गंभीर द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा ने प्रथम तो वही बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा नीतू और छात्र साहिल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ0 ईरा सिंह ने इस अवसर पर मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में आयोजित विभिन्न प्रतिभागियों और स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया।

मंच का संचालन डॉ0 रश्मि उनियाल ने किया। अंत मे डॉ0 ईरा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ0 सपना कश्यप, डॉ0 यू0 सी0 मैठाणी, डॉ0 सुधा रानी, डॉ0 सृचना सचदेवा, डॉ0 शैलजा रावत, डॉ0 चंदा टी नौटियाल, डॉ0 हिमांशु जोशी, डॉ राकेश कुमार नौटियाल डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 ज्योति शैली, राजेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मी कठैत, बबीता भट्ट गिरीश जोशी शिशुपाल आदित्य के साथ ही अन्य कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

नानकमत्ता। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को छात्र/छात्राओं द्वारा बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य प्रो0 अन्जला दुर्गापाल के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुअवसर पर महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता, तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसमें अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में दीपक कन्याल ने प्रथम, वैशाली राना ने द्वितीय एवं रवी सिंह राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता “उत्तराखण्ड का इतिहास” विषय पर आयोजित हुई जिसमें वैशाली राना ने प्रथम स्थान, उम्मेद कुमार

ने द्वितीय एवं दीपक कन्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ0 स्वाति टम्टा, डॉ0 ममता आर्या एवं डॉ0 स्वाति पन्त लोहनी ने निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। तात्कालीन भषण प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 प्रियंका विश्वकर्मा एवं डॉ0 दर्शन सिंह मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 विद्याशंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युंजय शर्मा, श्रीमती चम्पा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 दर्शन सिंह मेहता, डॉ0 स्वाति पन्त लोहनी, प्रियंका विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, डॉ0 मंजुलता जोशी, डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 स्वाति टम्टा,डॉ0 दिप्ती कार्की, डॉ0 कंचन जोशी, जमन सिंह, गंगा गिरी, रामजगदीश, श्री विपिन सिंह थापा, सुनील प्रकाश एवं सन्तोष चंद्र आदि मौजूद रहे।

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में “राज्य स्थापना दिवस “ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर की गई । साथ ही उन्होंने राज्य निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए राज्य स्थापना के इतिहास के बारे में सभी को बताया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *