गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राज्य की बेहतरी को हर स्तर पर प्रयास करने का संकल्प लेते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इसे यादगार बनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो0डी0एस0 मेहरा जी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड के लोकगीत एवं गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कामना लोहनी ने किया और उन्होंने छात्र छात्राओं को उत्तराखंड के इतिहास की विस्तृत जानकार दी। इस अवसर प्राध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये ।

डॉ रोहित नेगी ने कहा कि आज हमारे उत्तराखंड को 22 वर्ष पूर्ण हो गए है और हमने इन वर्षों में क्या पाया और क्या खोया पर चर्चाकिया। डॉ0 भालचंद नेगी ने उत्तराखंड आंदोलन का प्रारम्भ से अब तक के इतिहास पर छात्र छात्राओं को परिचित करवाया।

डॉ0 सुनैना रावत ने हमारी परंपरा से ही हमें रोजगार ग्रहण करना होगा ।हमारी परम्परा में रोजगार की कमी नही है डॉ पंकज बहुगुणा ने उत्तराखंड आंदोलन की प्यादों को छात्रों से सांझा किया डॉ मुक्ता डंगवाल ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड तो बन गया है किंतु रोजगार के सीमित साधन होने से हमें लोकल चीजों से अपने रोजगार को बढ़ाना होगा उससे रोजगार अपनाना होगा।

सुरभारती इंस्टिट्यूट के डॉ0 दीपक ने छात्र छात्राओं को ब्लड डोनेशन के फायदे बताएं और ब्लड ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी साक्षी द्वितीय स्थान कु0संजना तृतीय स्थान कुमारी नीलम का रहा । पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 मानसी प्रथम, दीपिका द्वितीय तथा राहुल तृतीय स्थान पर रहे।

क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं प्रथम स्थान ,वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राए द्वितीय स्थान पर तथा कला संकाय के छात्र छात्राएं तृतीय स्थान पर रहे। अंत मेंमहाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डी0एस0 मेहरा जी ने उत्तराखंड के शहीदों को नमन करते हुए छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में उत्तराखंड के विकास पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया और आने वाले समय में सभी छात्र छात्राओं को आगे आने के लिएप्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में डॉ0 डी0पी0 पांडे डॉ 0रेनू गौतम, डॉ मंजू भंडारी ,डॉ0 हेमलता खाती,डॉ0प्रतिभा बलूनी, डॉ माधुरी कोहली, डॉ पायल अरोड़ा, डॉ0 कपिल सेमवाल डॉ0प्रत्यूषा ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र नारायण कोटियाल, श्रीमती विनीता सुंदरियाल, श्रीमती अर्चना, प्रताप सिंह , पंकज,श्रीमती मोहिनी व श्रीमती रश्मि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *