उत्तरकाशी/ नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी और टिहरी में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को होने वाली निबंध प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है।
राज्य स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले छात्रों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। राज्य के सभी कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उत्तरकाशी पीजी कॉलेज के कार्यक्रम संयोजक बिपिन चंद्र शाह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को 11ः00 से 1ः00 के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग भी एचआईवी एवं रक्तदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन कर रहा है।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका संगल,डॉक्टर नेपाल सिंह, डॉक्टर पूनम तिवारी, डॉक्टर शीशपाल सिंह, डॉ मधु बहुगुणा डॉ प्रीति ,डॉक्टर गंगोत्री, डॉ मुकेश बडोनी, डा. मोहित रावत आदि उपस्थित रहे।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता को लेकर उत्साह का माहौल है।
अभी तक इस प्रतियोगिता हेतु साठ से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। कॉलेज के राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की आयोजन समिति के संयोजक डॉ० संजीब सिंह नेगी ने बताया की महाविद्यालय से सर्वश्रेष्ठ टीम निबंधों का चयन कर राज्य स्तर पर मूल्यांकन हेतु सर्वश्रेष्ठ तीन निबंध देहरादून भेजे जाएंगे।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रेनू नेगी द्वारा डॉ० शालिनी रावत, डॉ कुलदीप सिंह और डॉ. संजीब नेगी को निर्णायक समिति के रूप में रखा है।