विश्व ओजोन दिवस पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। विश्व ओजान दिवस में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में जागरूकता पर आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रभारी एवं कार्यक्रम की
संयोजिका डा. प्रतिभा बलूनी ओजोन लेयर डिप्लिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाली ओजोन परत का क्षरण हो रहा है।
डा. प्रतिभा ने इसकी वजह और ओजोन परत के क्षरण की गति कम करने के बारे में भी बताया। भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि जितना जरूरी मानव शरीर के लिए ऑक्सीजन है, उतनी ही ओजोन परत भी है, जिसके संरक्षण के लिए जागरुकता अति आवश्यक है।
इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना बीएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान साहिबा बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान साक्षी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी द्वितीय साहिल एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान तनुज द्वितीय स्थान साहिल एवं तृतीय स्थान संयुक्त रुप से अनिशा व नवजोत ने प्राप्त किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी एस मेहरा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। अपने वक्तव्य में उन्होंने ओजोन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए आह्वान किया।
ठस मौके पर डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ सुनैना रावत, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ भालचंद्र नेगी, डॉ पायल अरोड़ा एवं डॉ प्रदीप पेटवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डा माधुरी कोहली ने किया।
कार्यक्रम में डॉ डी एस पांडे, डॉ कामना लोहनी, डॉ रेनू गौतम, डॉ रोहित नेगी एवं समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।