गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में नमामि गंगे और अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी ।गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में नमामि गंगे और अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत जल संरक्षण स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जल राशियों के सरक्षण के साथ स्वच्छत पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में छात्र/छात्राओं ने श्रमदान एवम जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की। इसके तहत छात्र/छात्राओं ने आस-पास के तमाम जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा एम पी एस परमार ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
कहा कि जल संरक्षण वक्त की जरूरत है। तेजी से बदल रही आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि जल समेत अन्य प्राकृतिक उपहारों का संरक्षण किया जाए। कार्यक्रम की संयोजिका डा. मधु बहुगुणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले छात्र/छात्राओं के कार्य की सराहना की। इस मौके पर डा. मधु बहुगुणा के अलावा डा गंगोत्री, डा विनीता कोहली उपस्थित रहे।