गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रूद्रपुर में सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रूद्रपुर में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जनरल रावत के निधन को देश की अपूरणीय क्षति बताया गया।
शुक्रवार को सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रूद्रपुर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके प्राध्यापक, छात्र/छात्राओं को शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमल किशोर पांडे ने जनरल रावत के निधन को देश की अपूरणीय क्षति करार दिया। साथ ही देश की सुरक्षा के प्रति उनके कमिटमेंट को नमन किया। इससे पूर्व दिवंगत रावत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर डॉ. नरेश कुमार, डॉ रीनू रानी मिश्रा, डा. मनोज पांडे, डा. भरत पांडे, प्रदीप पंत आदि मौजूद थे।