शिक्षा विभाग में 58 प्रवक्ताओं के पारस्परिक स्थानांतरण
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग ने 58 प्रवक्ताओं का पारस्परिक स्थानांतरण किए हैं। स्थानांतरित प्रवक्ताओं को आदेश निर्गत तिथि से 10 दिन के भीतर नए कार्यस्थल पर ज्वाइन करना होगा।
मंगलवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊ मंडल के विभिन्न विषयों के करीब 58 प्रवक्ताओं को स्थानांतरण एक्ट की व्यवस्थाओं के मुताबिक पारस्परिक स्थानांतरण किए हैं।
स्थानांतरित प्रवक्ताओं को आदेश निर्गत होने दिन से 10 दिनों के भीतर नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।