पशु पालन विभाग में पशुचिकित्सा अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें सूची
देहरादून। शासन ने अनिवार्य स्थानांतरण एक्ट के तहत पशु चिकित्साधिकारियों के बंपर ताबदले किए हैं। इसमें पांच अधिकारियों को सुगम से दुर्गम और 20 को दुर्गम से सुगम में स्थानांतरित किया गया है। 20 अधिकारियों का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया। जबकि एक पशुचिकित्साधिकारी का प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया है।
गुरूवार को पशु पालन विभाग के निदेशक डा. प्रेम कुमार के हस्ताक्षर से जारी तबादला सूची में पांच चिकित्सकों को सुगम से दुर्गम भेजा गया है। बजकि 20 को दुर्गम से सुगम में स्थानांतरित किया गया है। 20 पशुचिकित्साधिकारियों का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया।