स्कूल/कॉलेजों में टीचर/स्टूडेंटस ने ली तम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ

स्कूल/कॉलेजों में टीचर/स्टूडेंटस ने ली तम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ
Spread the love

देहरादून। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर राज्य भर के स्कूल/कॉलेजों में टीचर/स्टूडेंटस ने तम्बाकू और इससे बनने किसी भी प्रकार के उत्पाद का उपयोग न करने और अपने आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर, में नश मुक्ति सप्ताह विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्रिंसिपल डॉ मुक्ता डंगवाल ने की और संचालन डॉ लीना रावत ने किया ।

डॉ मुक्ता डंगवाल ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को नशा मुक्ति व धूम्रपान निषेध से संबंधित शपथ भी दिलवाई तथा छात्र-छात्राओं से नशाखोरी के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ कामना लोहनी और डॉ मंजू भंडारी ने भी अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ प्रदीप पेटवाल , डॉ रोहित नेगी और डॉ अविनाश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

छात्र विजय कुमार, ईशा ने भी भी विचार रख। नशामुक्ति सप्ताह के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्वास्तिक ने प्रथम, विजय कुमार ने द्वितीय और आंचल सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर, लम्बगांव, चिन्यालीसौड़, थत्यूड़, पावकी देवी पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी, पीजी कॉलेज जयहरीखाल में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर शपथ ली गई।

सुभाष इंटर कॉलेज, थौलधार में छात्र/छात्राओं ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली और समाज को जागरूक करने हेतु स्लॉगन तैयार किए। इस मौके पर प्रिंसिपल महावीर प्रसाद भटट ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर राजेश चमोली, विवेक खंडूड़ी, डा. मनेष चंद्र, महेश रतूड़ी, विमल सकलानी, रेखा, वंदना, राकेश सकलानी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *