देहरादून तिरंगा रैली में शामिल हुई दर्जनों शिक्षण संस्थाएं
देहरादून। शहर में आयोजित तिरंगा रैली में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर, जीजीआईसी, राजपुर रोड, जीजीआईसी लक्खीबाग आदि स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राओं को प्राध्यापकों ने उत्साह के साथ शिरकत की।
मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। इसमें शहर के तमाम शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राएं और प्राध्यापकों ने शिरकत की।
गांधी पार्क से होते हुए राजपुर रोड, सचिवालय आदि स्थानों से होते हुए वापस गांधी पार्क में रैली संपन्न हुई। रैली में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।
तिरंगा रेली में राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के छात्र-छात्राओं का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मुक्ता डंगवाल, डॉ सुनैना रावत, डॉ कपिल सेमवाल एवं डॉक्टर रोहित नेगी ने किया। इस ऐतिहासिक रेली में महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जीजीआईसी, राजपुर रोड की प्रिंसिपल प्रेमलता बौड़ाई और जीजीआईसी, लक्खीबाग की प्रिंसिपल डा. सरिता भटट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने तिरंगा रैली में शिरकत की।