फिर चमकेगा श्री बदरी श्री केदार का नाम

देहरादून। राज्य के तीर्थाटन का ऐहसास कराने वाले श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ के नाम फिर से फ्रंट में आएंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम नाम देने से उक्त नाम एक तरह से नेपथ्य में चले गए थे। इसको लेकर भी धर्मानुरागियों में खासी नाराजगी थी।
भाजपा सरकार ने स्वयं के बनाए गए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एक्ट को वापस लेने का निर्णय लिया है। ऐसा तीर्थ पुरोहित समेत तमाम धर्मानुरागी लोगों के विरोध के चलते किया गया। इसके साथ ही श्री बदरीनाथ और केदारनाथ का नाम से फिर से फ्रंट में आ जाएंगे।
दरअसल, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर की व्यवस्थाएं भले ही सरकार द्वारा नियंत्रित होती थी। मगर, व्यवस्था मंदिरों के नाम से जानी जाती थी। देवस्थानम नाम में दोनों नाम नेपथ्य में चले गए थे। इसको लेकर भी तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी थी।
अब एक्ट को वापस लेने के सरकार के ऐलान के बाद उम्मीद है कि श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति फिर से बहाल होगी। लोगों की जुबान में फिर से ये नाम चढ़ेगा। श्री बदरी श्री केदार का नाम फिर से चमकेगा और ये नाम राज्य के तीर्थाटन की पहचान बनेंगे।