उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो गया टिकट का दंगल, कार्यकर्ताओं ने की यह बड़ी मांग
देहरादून। उत्तराखंड में अभी अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस में टिकटों की दावेदारी का दौर जरूर शुरू हो गया है। इस बार खासकर वह लोग बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं, जो लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे हैं।
साल 2022 के विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और राज्य में राजनीतिक दलों की सक्रियता भी खासी बढ़ चुकी है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस में टिकटों को लेकर गहमागहमी भी दिखने लगी है। टिकट पाने की उम्मीद लगाए बैठे पार्टी नेताओं का कहना है कि इस बार हम जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए न कि ऐसे लोगों को जो कांग्रेस का दामन छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो जाते हैं। इशारा 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामने वालों की तरफ है।
नहीं चाहते 2017 जैसा बवाल
कांग्रेस में टिकटों को लेकर जो प्रेशर पॉलिटिक्स अभी से नजर आ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि बंटवारा आसान नहीं होगा। वैसे भी टिकट बंटवारे को लेकर 2017 में कांग्रेस भवन में जो गदर कटा था, वह आज भी लोगों को खूब याद है। बैनर पोस्टर तक फाड़े गए, कुर्सियां भी तोड़ी गई थीं। फिलहाल, संगठन महामंत्री मथुरादत्त जोशी की मानें तो सभी की भावनाओं का पूरा सम्मान रखा जाएगा।
बहरहाल, ये तो अभी दावेदारी की शुरुआत मात्र है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा, दावेदारी और भी तेज होगी। इन सबके बीच कांग्रेस को यह भी ध्यान रखना है कि मुकाबला भाजपा से है जो इस बार प्रदेश में पांच-पांच साल का मिथक तोड़ने के इरादे से चुनाव में उतर रही है।