ऋषिकेश में दिख रहा कांग्रेस के आहवान का असर
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस का 15 साल ऋषिकेश बेहाल का नारा काम करता दिख रहा है। लोग इसका मूल्यांकन करने लगे हैं। कांग्रेस के इससे जुड़े सवाल लोगों को भा रहे हैं।
ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने निवर्तमान विधायक के 15 साल के कार्यकाल को मुददा बना दिया है। 15 साल ऋषिकेश बेहाल का कांग्रेस का नाम काम करता दिख रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी रमोला और कांग्रेस के कार्यकर्ता आम लोगों तक इस बात को पहुंचाने में सफल रहे हैं कि आखिर 15 सालों में ऋषिकेश को मिला क्या।
कांग्रेस प्रत्याशी रमोला हर जन संपर्क में लोगों के सामने इस बात को रख रहे हैं कि ऋषिकेश राज्य का एक मात्र शहर है जहां 15 सालों में एक भी सार्वजनिक पार्किंग नहीं बन सकी। इसका खामियाजा ऋषिकेश के बाजार को भुगतना पड़ रहा है।
विधानसभा की बड़ी आबादी यानि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और परिवहन की व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। यही नहीं किसी भी मोर्चे पर ऋषिकेश की मजबूत पैरवी नहीं हुई। परिणाम ऋषिकेश विकास के मामले में हर दृष्टि से पिछड़ गया है। कांग्रेस के ये सवाल लोगों को सोचने को मजबूर कर रहे हैं।