गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद और देवप्रयाग में मनाया गया शिक्षक दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद/देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद और देवप्रयाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर महान शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में शिक्षक दिवस की शुरूआत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फ़ोटो पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात छात्र/छात्रओं को संबोधित करते हुए महान शिक्षक एवं भारत प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद किया गया।
कॉलेज के सभी प्राध्यापकों ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा महत्ता प्रकाश डाला ।इसके बाद छात्र/छात्राओ को आई एम कलाम पिक्चर दिखायी गयी इस अवसर बढ़ी संख्या छात्र/छात्रायें मैजूद रहे।महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिणेतर स्टाफ डॉ दीपक राणा, डॉ बीना रानी जोशी, डॉ प्रवीन मलिक, डॉ बबीता भट्ट ,डॉ मनोज कुमार डॉ जयहारी श्रीवास्तव, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमां की धूम रही। कॉलेज के प्राध्यापकों ने पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यर्पण कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर शिक्षा की बेहतरी में उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर डा. लीना पुंडीर, डा. दिनेश कुमार, डा. एमएन नौडियाल, डा. पारूल, डा. सोनिया, डा. सरिता पंवार, डा. गुरू प्रसाद थपलियाल, डा. दिनेश नेगी, डा. रंजू उनियाल, डा. मनीषा सती, डा. सृजना राणा, प्रियंका, शीतल, डा. प्रतीक गोयल, डा. कृष्ण मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, मेहताब सिंह, विक्रम सिंह, अर्जुन आदि मौजूद थे।