पौड़ी के शिक्षकों ने की अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
पौड़ी। जिले के शिक्षकों ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। शिक्षकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
शहीद बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर राज्य भर में गुस्सा है। मंगलवार को प्रदेशीय जूनियर हाई सकूल शिक्षक संघ की पौड़ जिला इकाई ने भी इस पर रोष प्रकट करते हुए गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग राज्यपाल से की है।
इसके लिए संघ ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में इस बात का जिक्र किया गया है कि देवभूमि में इस तरह के कृत्यों के लिए स्थान नहीं है। कहा कि हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए। ताकि ऐसे अपरोधों की पुनर्रावृत्ति न हो।
साथ ही ज्ञापन में टूरिज्म प्रमोशन के नाम पर खुल रहे ऐसे रिसोर्ट पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री हेमंत गैरोला, लक्ष्मण सिंह रावत, मुकेश काला, मनमोहन चौहान रजनीश अंथ्वाल आदि मौजूद थे।